Reliance Jio Valentine’s Day Offer: जियो का फेस्टिव धमाका, फ्री मिल रहा 12GB डेटा, फ्लाइट बुकिंग और फूड ऑर्डर पर बंपर छूट

Shri Mi
4 Min Read

Reliance Jio Valentine’s Day Offer: Valentine’s Day वीक चल रहा है और टेलिकॉम कंपनियां इस मौके पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए ऑफर पेश कर रही हैं। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अतिरिक्त डेटा समेत कई दूसरे बेनिफिट का ऐलान किया है। Jio Users को कंपनी गिफ्ट और फूड ऑर्डर करने पर डिस्काउंट कूपन मुहैया करा रही है। इससे पहले Vodafone Idea ने भी अपने ग्राहकों के लिए वैलेंटाइन्स डे ऑफर का ऐलान किया था। आपको बताते हैं कि Reliance Jio Valentine’s Day offer में क्या-कुछ सुविधाएं मिल रही हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Jio Valentine’s Day offer Benefits, how to claim

Valentine’s Day ऑफर के तहत जियो चार अतिरिक्त बेनिफिट ऑफर कर रही है। जियो ग्राहकों को 12GB 4G डेटा, Ixigo पर 4,500 रुपये या ज्यादा की फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये की छूट, Ferns and Petals से कम से कम 799 रुपये की खरीद पर 150 रुपये का डिस्काउंट और McDonald से 199 रुपये खर्च करने पर 105 रुपये का फ्री बर्गर जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

  • 12GB अतिरिक्त 4G डेटा पाने के लिए यूजर्स को MyJio ऐप में Voucher टैब में जाना होगा। बता दें कि अतिरिक्त मिलने वाले डेटा की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान जितनी ही होगी।
    • अगर आप फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये डिस्काउंट चाहते हैं तो MyJio ऐप में Coupons and Winnings टैब में जाएं और कूपन कोड डिटेल देखें। इसके बाद Ixigo ऐप के जरिए आप डिस्काउंट पा सकते हैं।
    • Ferns and Petals पर 150 रुपये की छूट के लिए कूपन कोड चाहते हैं तो भी आपको Coupons and Winnings टैब में जाना होगा।
    • McDonald के ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 200 रुपये या इससे ज्यादा की शॉपिंग करनी होगी। और उन्हें 105 रुपये की कीमत वाला McAloo Tikki या चिकन कबाब बर्गर मुफ्त मिल जाएगा। कूपन कोड MyJio ऐप में Coupons and Winnings टैब में मिलेगा।

    Jio Valentine’s Day offer plans

    रिलायंस जियो के वैलेंटाइन्स डे ऑफर 249 रुपये, 899 रुपये और 2,999 रुपये वाले प्लान पर उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि ये सारे फायदे 10 फरवरी के बाद रिचार्ज करने पर ही मिलेंगे और कूपन कोड MyJio ऐप में रिचार्ज करने के 72 घंटे के भीतर क्रेडिट हो जाएंगे। ये कूपन कोड 30 दिन के लिए वैलिड हैं।

    याद दिला दें कि 249 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान में 2 जीबी मोबाइल डेटा हर दिन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। जबकि 899 रुपये वाला प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 2.5 जीबी डेटा डेली मिलती है। बात करें 2999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 388 दिन है और इसमें 2.5GB डेटा हर दिन मिलता है।

    गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो के सभी प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। जियो के सभी प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close