जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी JEE क्वालिफाइड विद्यार्थियों को एडवांस्ड की तैयारी के लिए आवासीय सुविधा

Shri Mi
3 Min Read

जशपुर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जिले के सभी जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक महीने के लिए जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने जिले के सभी शासकीय / अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि जो विद्यार्थी जेईई मेन क्वालीफाई किए है उन्हें एडवांस्ड की तैयारी के लिए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर भेजें।

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि जिले का कोई भी विद्यार्थी जिसने जेईई मेन परीक्षा क्वालीफाई कर लिया है वह जेईई एडवांस की तैयारी के लिए संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आवासीय सुविधा के साथ तैयारी करने हेतु अपना पंजीयन करा सकता है। इसके लिए विद्यार्थियों को अपना जेईई मेन का रिजल्ट सीट साथ लाना अनिवार्य होगा। इच्छुक विद्यार्थी 3 मई 2023 तक अनिवार्य रूप से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में अपनी उपस्थिति दें।

सभी बच्चों को निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ जेईई एडवांस की तैयारी कराई जाएगी और इसके लिए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के विशेष प्रयासों से प्राइम एकैडमी पुणे महाराष्ट्र के द्वारा ऑनलाइन क्लास लिए जाएंगे । प्राइम एकैडमी पुणे देश का एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान है जिसमें सभी फैकेल्टी आईआईटियन है जो पिछले 16 वर्षों से बच्चों को जेईई की तैयारी कराते रहे हैं और जहां से प्रत्येक वर्ष कई विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश लेते हैं।

इस कोचिंग संस्थान का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है जहां से आल इंडिया रैंक वन भी निकलें है। इस संस्था के फाउंडर ललित कुमार का कहना है कि उनकी संस्था, जशपुर जिला प्रशासन के साथ इस पुनीत कार्य में निशुल्क सहयोग करेगी और आदिवासी अंचल के बच्चों के भविष्य निर्माण करने की दिशा में अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगी।

उन्होंने बताया कि प्राइम एकैडमी के माध्यम से उनकी टीम द्वारा अब तक 3000 से अधिक बच्चों को आईआईटी में प्रवेश के लिए मेंटोरिंग किया है। सभी विद्यार्थियों को संकल्प और प्राइम एकेडमी पुणे के फैकेल्टी द्वारा एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी जिसमे प्रतिदिन ऑफ लाइन , ऑनलाइन क्लासेज, साप्ताहिक कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट, डाउट क्लासेज और आवश्यक शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close