RPSC- अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे 48 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर- केमिस्ट्री विषय का परिणाम जारी

Shri Mi
3 Min Read

RPSC/राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे 48 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए तथा प्रोविजनल रहे 44 अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का अवसर प्रदान किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना एवं अनुपस्थित तथा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 8 सितंबर 2023 को जारी की गई थी। इसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 14 सितंबर से 26 सितंबर 2023 तक किया गया था। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पात्रता जांच के लिए तथा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेजों के साथ  4 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। इसमें अनुपस्थित रहने पर आयोग द्वारा कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा तथा न ही ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सम्मिलित किया जाएगा।

केमिस्ट्री विषय का परिणाम जारी, 122 अभ्यर्थी मुख्य सूची में सफल घोषित-

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के केमिस्ट्री विषय का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय की विचारित सूची 9 मई 2023 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार 122 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

कनिष्ठ भू-भौतिकविद् (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के साक्षात्कार का परिणाम जारी-

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को कनिष्ठ भू-भौतिकविद् (भू-जल विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के साक्षात्कार का परिणाम जारी किया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव  ने बताया कि इन पदो के लिए 27 सितंबर 2023 को साक्षात्कार का आयोजन किया गया था। साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियमानुसार 3 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की पदोन्नति समिति बैठक आयोजित-

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ.जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में बुधवार को  कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग से संबंधित पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक एवं सहायक निदेशक के पदों हेतु वर्ष 2023-24 के प्रकरणों पर विचार के लिए नियमित डीपीसी तथा सहायक निदेशक पदों के वर्ष 2022-23 के प्रकरणों के लिए डैफर एवं  2017-18 के प्रकरणों के लिए रिव्यू डीपीसी का आयोजन किया गया। बैठक में शासन सचिव कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग श्री पीसी किशन, उपनिबंधक राजस्व मंडल अजमेर श्रीमति ओम प्रभा (कार्मिक विभाग प्रतिनिधि) एवं निदेशक रोजगार सेवा निदेशालय श्री धर्मपाल मीणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close