JOBS-लाइवस्टॉक असिस्टेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

Shri Mi
3 Min Read

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहद शानदार मौका सामने आया है. राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से लाइवस्टॉक असिस्टेंट के पदों पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है. RSMSSB की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1136 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया 19 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. इसमें (RSMSSB Recruitment 2022 Job Notification) आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर लें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 17 अप्रैल 2022 तक का समय मिलेगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board, RSMSSB) की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1136 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हुई है.

RSMSSB Recruitment 2022: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर दिए News Notifications ऑप्शन पर जाएं.
  3. इसमें ONLINE APPLICATION Rajasthan RSMSSB Live Stock Assistant Recruitment Online Form 2022 के लिंक पर जाना होगा.
  4. इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

चयन प्रक्रिया

राजस्थान के पशुधन सहायक पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इस परीक्षा का आयोजन 04 जून 2022 को किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि अभ्यर्थी ने लाइव-स्टॉक असिस्टेंट के तौर पर एक-दो वर्ष की ट्रेनिंग ली हो. इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. जान लें कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के इन पदों पर आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल 2022 है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close