CG:सांसद के सरकारी बंगले से गहने-नगदी चोरी

Shri Mi
1 Min Read

अंबिकापुर।प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और मौजूदा समय में राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम के ज़िला मुख्यालय स्थित बंगले में चोर ने दस्तक दे पूरी जमा तलाशी कर गहने नक़दी समेत क़रीब डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया है। सरगुजा पुलिस ने चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम का जहां यह शासकीय आवास हैं उसके इर्द गिर्द एसडीएम आवास, एसपी बंगला, कमिश्नर बंगला, न्यायाधीश निवास, शिक्षा मंत्री का बंगला, सर्किट हाउस मौजूद हैं।सांसद नेताम के निकटवर्तियों ने बताया है कि आशंका है चोरी की घटना होली की रात हुई है।एफ़आइआर के ब्यौरे से यह प्रतीत होता है कि मेन गेट का दरवाज़ा तोड़ कर चोर अंदर घुसे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जहां चोरी की घटना हुई वह इलाका शहर का VVIP जोन माना जाता है. सांसद के सरकारी आवास के ही पीछे एडिशनल एसपी का रहते हैं. जबकि पास में एसडीएम, पुलिस अधीक्षक और जज का भी निवास स्थान है. वहीं सर्किट हाउस भी पास में ही है. अब इस हाई सिक्योर क्षेत्र में चोरी की घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है. इतना ही नही इसी इलाके से करीब 7 लाख की भी चोरी है चुकी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close