Salary Hike: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग,कलेक्टर और CMHO को ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

Salary Hike।कांकेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला ईकाई कांकेर के द्वारा के प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी छत्तीसगढ़ सर्व विभाग संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 03 जुलाई 2023 से 02 अगस्त 2023 तक आन्दोलन पर थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस आन्दोलन में तत्कालीन विपक्ष और वर्तमान सरकार में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं वित मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा आन्दोलन मंच पर आ कर नैतिक एवं भौतिक समर्थन देते हुए मांगों को जायज मानते हुए अपनी हामी भरी थी।Salary Hike

-19 जुलाई 2023 को विधानसभा सत्र के अनुपूरक बजट में माननीय तत्कालीन मुख्यमंत्री जी के द्वारा 37 हजार संविदा कर्मचारियों हेतु एकमुश्त वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी जिसके लिए लगभग 350 करोड़ बजट का आबंटन किया गया था।Salary Hike

राज्य में 25778 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है जिसमें लगभग 14 हजार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत है। अवर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के लिये 27 में से 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि की अनुमति दी गई है ।

अनुमति में यह उल्लेखित किया गया है कि क्योंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को वर्ष 2019 से 5 प्रतिशत की दर से चक्रवृद्धि संविदा वेतन प्रदान किया जा रहा है ऐसे में 21.5 प्रतिशत वेतन वृद्धि प्राप्त कर रहे है जिस कारण 27 में से केवल 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि की अनुमति दी गई है ।

जबकि प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत वेतन वृद्धि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत कार्यरत समस्त कर्मचारियों को उनके कार्य आधारित मूल्याकन के आधार पर दिया जाता है जिसमें कर्मचारियों के वार्षिक मूल्यांकन में न्यूनतम 55 प्रतिशत से कम आने पर कर्मचारियों को 5 प्रतिशत से वंचित किया जाता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला ईकाई कांकेर ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. विनोद वैद्य, योगेश प्रजापति, डॉ. तृप्ति जैन, राकेश राजपूत, दीपक राजपूत, किस्मत दिनकर, दीपक वर्मा, विनय जैन, अनीश खान, मनेन्द्र साहू, कोमल पटेल, रितेश जैन, लालिमा सोनवानी, लिपिका जैन, अमित राय, रवि सोनी, आकाश ठाकुर, संजीव मिश्रा, सिद्धार्थ हालदार, शीतल साहू सहित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close