Samsung ने भारत में ए सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च किए

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली। Samsung ने गुरुवार को भारत में अपनी ए सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन – गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35 5जी लॉन्च किए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

27,999 रुपए से शुरू होने वाली ए सीरीज डिवाइस 14 मार्च को सैमसंग.कॉम पर लाइव कॉमर्स के माध्यम से और 18 मार्च से Samsung एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी।

नए उपकरण तीन रंगों – ऑसम लिलैक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी में उपलब्ध हैं।

कंपनी के अनुसार, नई ए सीरीज़ के डिवाइस में कई शानदार फीचर्स हैं, जिनमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन, एआई द्वारा उन्नत कैमरा फीचर्स और एक छेड़छाड़-प्रतिरोधी सुरक्षा समाधान, सैमसंग नॉक्स वॉल्ट शामिल हैं।

दोनों डिवाइस 6.6-इंच एफएचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है।

Samsung गैलेक्सी A55 5जी ओआईएस के साथ 50 एमपी मुख्य कैमरा और 12 एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है, जबकि गेलेक्सी ए 35 5जी ओआईएस के साथ 50 एमपी मुख्य कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है। दोनों में 5 एमपी का मैक्रो कैमरा है।

Samsung गैलेक्सी ए 55 5जी में 32 एमपी का फ्रंट कैमरा है, जबकि गैलेक्सी ए 35 5जी में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close