श्रावण मास का असर, यूपी में कम बिकी शराब

Shri Mi
4 Min Read

लखनऊ। इस बार श्रावण मास करीब दो माह होने का प्रभाव उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग में देखने को मिला है। हर बार की अपेक्षा यहां पर शराब की बिक्री घटी है। जिसका असर सरकार के खजाने पर भी पड़ा।वित्त विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह में आबकारी विभाग से मिलने वाले राजस्व में पिछले साल की अपेक्षा इस बार कमी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगस्त, 2023 में पिछले साल के मुकाबले 18.29 करोड़ कम राजस्व सरकार को मिला है। हर वर्ष श्रावण माह 30 दिनों का होता है, लेकिन इस बार 59 दिनों का था। इसका साफ असर देखने को मिल रहा है। जबकि, जीएसटी, वैट, स्टाम्प, परिवहन से मिलने वाले राजस्व में पिछले साल अगस्त की तुलना में वृद्धि हुई है।

विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार अगस्त, 2023 में राज्य सरकार ने आबकारी विभाग से करीब 4,000 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा था। लेकिन, श्रावण माह तकरीबन दो माह होने के कारण राज्य सरकार लक्ष्य का सिर्फ 74.5 प्रतिशत की राजस्व वसूल पाई।

अगस्त में आबकारी विभाग को 2980.47 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। पिछली बार 2998.76 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। आबकारी में भले ही सरकार को अपने लक्ष्य पर न पहुंच सकी हो, लेकिन अन्य विभागों में मामला काफी ठीक है। अगस्त 2023 में 2022 के मुकाबले राज्य सरकार को 1219.38 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व मिला है।

राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व वैट, जीएसटी में मिला है। इन दोनों मदों में राज्य सरकार को अगस्त में 786.68 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। स्टाम्प एवं निबंधन में 2427.52 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व मिला है, जो पिछले साल अगस्त की तुलना में 364.13 करोड़ रुपये अधिक है।

इसी तरह परिवहन में 57.74 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व मिला है। पिछले साल अगस्त में परिवहन विभाग से 659.27 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जो इस साल बढ़कर 717.01 करोड़ रुपये हो गया है।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को 203.96 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है, जो पिछले साल की तुलना में 29.12 करोड़ रुपये अधिक है।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के अगस्त में कुल 14243.82 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि, वर्ष 2022-23 के अगस्त माह में 13024.44 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था।

इस प्रकार अगस्त 2022 के सापेक्ष अगस्त 2023 में प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में 1219.38 करोड़ अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर राजस्व वाले मद जीएसटी एवं वैट में अगस्त 2023 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 11683.59 करोड़ के सापेक्ष 7914.86 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 67.7 प्रतिशत है।

इस प्रकार जीएसटी एवं वैट के अंतर्गत अगस्त 2022 की तुलना में अगस्त 2023 में 786.68 करोड़ अधिक प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत माह अगस्त, 2023 में कुल 5425.21 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है। जबकि, अगस्त, 2022 के माह में प्राप्ति 4658.09 करोड़ थी। वैट में अगस्त 2023 में 2489.65 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि अगस्त 2022 में 2470.09 करोड़ थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close