SBI Apprentice 2020 Fees Refund: स्टेट बैंक में अप्रेंटिस पद पर फीस रिफंड के लिए आवेदन फॉर्म जारी, ऐसे करें अप्लाई

Shri Mi
3 Min Read

SBI Apprentice 2020 Fees Refund: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के पद पर रद्द हुई परीक्षा के लिए फीस रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्टेट बैंक की ओर से फीस रिफंड के लिंक (SBI Apprentice 2020 Fees Refund Link) एक्टिवेट कर दिए गए हैं. ऐसे में जो उम्मीदवार एसबीआई अप्रेंटिस वैकेंसी 2020 के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाकर फीस रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से 20 नवंबर 2020 अप्रेंटिस पद पर कुल 8500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 दिसंबर 2020 तक का समय दिया गया था जिसकी परीक्षा अप्रैल 2021 में होनी थी. बाद में एसबीआई की ओर से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. ऐसे में जो उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आवेदन किए थे उनके फीस रिफंड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक एक्टिवेट कर दिए गए हैं. फीस रिफंड (SBI Apprentice 2020 Fees Refund) में आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2021 तक है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

फीस रिफंड के लिए अप्लाई

जिन उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क उनके बैंक खाते में नहीं की जा सकी, बैंक ने ऐसे आवेदकों को फीस रिफंड के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन करने के लिए कहा है. भारतीय स्टेट बैंक केंद्रीय भर्ती और पदोन्नति विभाग ने आवेदकों को बैंक अकाउंट नंबर की डीटेल्स दर्ज करने के लिए एक डेटा कैप्चर लिंक दिया है. लिंक 31 अगस्त, 2021 को रात 11:59:59 बजे तक एक्टिव रहेगा.

फीस होगी वापस

बैंक ने उन आवेदकों की फीस वापस कर दी है, जिन्होंने अपने बैंक से सीधे फीस जमा की थी. इन सभी उम्मीदवारों के लिए, एक ईमेल और एसएमएस उनके रजिस्टर्ड ईमेल पते और आवेदन प्रक्रिया के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गए थे.

वैकेंसी डिटेल्स

इस वैकेंसी के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों की ब्रांचों में अपरेंटिस पदों पर कुल 8500 रिक्तियों को भरने वाला था. इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 3595 पद, ईड्ब्ल्यूएस के 844, ओबीसी -1948, एससी – 1388 और एसटी के लिए 725 पद आरक्षित थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close