School Admission: स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Shri Mi

School Admission ।जशपुर।जिला मुख्यालय में स्थित हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए विख्यात स्वामी आत्मानंद विद्यालय में सत्र 2024 – 25 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, प्रवेश हेतु ऑनलाइन सेजेस पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है तथा ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में विद्यालय में प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अधिक आवेदन आने की स्थिति में कक्षा 1 ली से 8 वीं तक की कक्षाओं में लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, कक्षा 9 वी से 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है, लॉटरी की तिथि 5 मई से 10 मई तक तथा प्रवेश से संबंधित अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु 11 में से 15 में तक समय सीमा निर्धारित की गई है।

प्रवेश हेतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्धारित निर्देश के अनुसार एक विद्यार्थी केवल एक ही विद्यालय में आवेदन कर सकेगा, राज्य में पूर्व से संचालित अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6 वीं व कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाएगी, महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25% सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा, रिक्त सीटों के विरुद्ध अधिक पत्र आवेदक होने पर लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा, कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की आयु 31 मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए।

पूर्व से अध्यनरत विद्यार्थियों को आवेदन की आवश्यकता नहीं है, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में कक्षावार सीटों की जानकारी इस प्रकार है

(अंग्रेजी माध्यम) कक्षा पहली- बालक 20, बालिका 23, कक्षा दूसरी में रिक्त पद नहीं है, कक्षा तीसरी- बालक 02 बालिका हेतु रिक्त सीट नहीं, कक्षा चौथी में केवल बालक हेतु 01 सीट, कक्षा पांचवी में केवल बालक हेतु 02 सीट, कक्षा छठी में रिक्त पद नहीं है, कक्षा सातवीं में बालक हेतु 02 बालिका 01 सीट, कक्षा आठवीं में केवल बालक हेतु 01 सीट, कक्षा 9 वी व 10 वीं में रिक्त सीट नहीं है।

कक्षा ग्यारहवीं में गणित समूह में बालक 5 व बालिका 04 रिक्त सीट, कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान समूह – बालक 04 व बालिका 05, कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स- बालक 8 बालिका 7 सीट, बोर्ड की कक्षाओं में मंडल के निर्देशानुसार कुल दर्ज संख्या के 10% के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

इसी प्रकार हिंदी माध्यम की कक्षाओं में रिक्त सीटों की जानकारी इस प्रकार है – कक्षा 9 वी में बालक 14 व बालिका 12, कक्षा 11 वीं गणित समूह में बालक 10 बालिका 12, जीव विज्ञान समूह में बालक 10 व बालिका 10, कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय में बालक 18 व बालिका हेतु 06 रिक्त सीट है ।प्रवेश हेतु लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ शासन व माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशों का पालन किया जाएगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close