School Close: भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलो मे छुट्टी,आदेश जारी

Shri Mi

School Close।रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में प्रदेश के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से छुट्टी घोषित कर दी है। प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के कारण यह आदेश जारी किया गया है। अब स्कूलों में 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा।
जैसा कि मालूम है कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी का पारा 42 डिग्री पर कर रहा है। मौसम विभाग में भी इस साल तेज गर्मी का अनुमान लगाया है। हालांकि पिछले कुछ समय से सुबह की पाली में स्कूल लगाए जा रहे थे। लेकिन सुबह 11 बजे तक धूप तेज होने और तापमान बढ़ने के कारण स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया है । जिसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 22 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा और विभागीय सम संख्यक आदेश की शेष कंडिकाएं यथावत रहेंगी

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close