31 मार्च तक स्कूल बन्द..फिर जनरल प्रमोशन..? होंगी बोर्ड परीक्षा..सोमवार को मंत्रालाय से आदेश आने का इंतजार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
cgtet 2020,छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल,cgpet,chhattisgarh,news,exam,raipur,शिक्षक भर्ती ,ऑनलाइन आवेदन, भरने ,प्रक्रिया ,शुरू,25 अगस्त , दो पालियों ,परीक्षा,डिटेल,रायपुर,छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल,135 पदों,भर्ती,उप अभियंता,विद्युत-यांत्रिकी
बिलासपुर—- जिला प्रशासन से जारी आदेश के अनुसार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 31 मार्च तक प्रदेश समेत बिलासपुर में भी स्कूल बन्द रहेगा। इस दौरान सभी परीक्षाएं भी लंबित रहेेंगी। रायपुर से खबर के बाद जिला प्रशासन ने मामले से जिला शिक्षा विभाग से अवगत करा दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रविवार होने के कारण फिलहाल रायपुर का फैसला अभी उन्हें नहीं मिला है। सोमवार को आशय का पत्र मिल जाएगा।
 
                जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला प्रशासन ने 22 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी स्कूलों को बन्द किए जाने की सूचना दी है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुसार रायपुर से विभिन्न माध्यमों से स्कूल बन्द किए जाने की खबर मिली है। 
    
                    डीईओ ने बताया कि की जानकारी जिला रविवार होने के कारण लिखित आदेश फिलहाल मंत्रालय. या संचालनालय से नहीं मिली है। लेकिन यह जानकारी पूरी तरह पक्की है कि 31 मार्च तक स्कूल को बन्द रखा जाएगा।
 
 मिलेगा जनरल प्रमोशन ? 
                 
             शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल स्कूल बन्द रखा जाएगा। स्कूल प्रबंधन आनलाइन परीक्षा भी ले सकेगा। लेकिन शासन के लिखित आदेश के बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लिया जाएगा।
     
             भार्गव ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। अन्य कक्षाओं को जनरल प्रमोशन दिया जा सकता है। बोर्ड परीक्षाए आनलाइन या आफलाइन होंगी। फिलहाल इसके लिए हमें आदेश का इंतजार करना होगा।
 
कोरोना के चलते उठाया गया कदम
   
            जानकारी के अनुसार रायपुर ने स्कूल बन्द करने का फैसला कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखकर किया है। मंत्री स्तर पर ही स्कूल बन्द करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान परीक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। बोर्ड को छोड़कर सभी कक्षाओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
close