अभी 15 दिन तक नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज,मंत्रियों की बैठक में फैसला- केंद्र से ली जाएगी राय

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर।राजस्थान (Rajasthan) में लॉकडाउन के कारण बंद स्कूल और कॉलेज संस्थान अभी नहीं खुलेंगे. इस विषय पर कोई भी फैसला करने से पहले केंद्र सरकार से राय मशिवरा लिया जाएगा. इस मामले पर गठित हाई लेवल मंत्री समूह की बैठक में शनिवार को यह फैसला लिया गया. इसके मुताबिक उच्च शिक्षा संस्थानों में क्लॉसेज शुरू करने का फैसला भी 15 दिन बाद किया जाएगा.दरअसल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govund Singh dotasara) ने गुरुवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा था कि सभी स्कूल 2 अगस्त से खुलेंगे. मंत्रिमंडल ने कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के बाद राज्य में विद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों को स्कूल से संबधित कामो को लिए खोलने पर सहमति जताई थी. फिलहाल इस मामले पर विवाद खड़ा होने पर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को इस पर फैसले के लिए 5 मंत्रियों की कमेटी बनाई थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं को खोलने की तारीख और एसओपी तय करने के मामले में सीएम द्वारा गठित मंत्रीमंडल की बैठक शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के घर पर हुई. इस बैठक में प्रदेश में स्कूल खोलने के संबंध में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इसके मुताबिक इस समय फाइनल ईयर के एक्जाम चल रही हैं. हायर सेकेंड्ररी क्लॉसेज के रिजल्ट घोषित होने के बाद अब ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसे देखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों में क्लॉसेज शुरू करने का फैसला 15 दिन बाद किया जाएगा.

क्लॉसेज शुरू करने से पहले केंद्र सरकार से ली जाएगी राय

वहीं प्राइमरी से लेकर सीनियर सैकेंडरी स्कूल तक की क्लॉसेज को शुरू करने के लिए पहले केंद्र सरकार से राय मशिवरा लिया जाएगा. केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूल आदि के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों और अन्य प्रदेशों के स्कूलों में क्लॉसेज शुरू करने के अनुभव और फीडबैक लेकर आगे फैसला होगा. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, एम्स और प्रदेश के एक्सपर्ट डॉक्टर्स से भी राय ली जाएगी. केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी लेकर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में क्लॉसेज शुरू करने की तारीख और एसओपी के संबंध में निर्णय किया जाएगा. इस बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी शामिल हुए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close