School Open-माध्यमिक विद्यालय रविवार को खुले रहेंगे

Shri Mi
2 Min Read

School Open/लखनऊ। राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ पहल के तहत ‘हर घर तिरंगा’ और ‘मेरी माटी, मेरा देश’

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी बुनियादी और माध्यमिक विद्यालय रविवार को खुले रहेंगे।

यह पहली बार है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रविवार को भी स्कूल खुले रहेंगे।आदेश के मुताबिक सभी विद्यार्थियों को विशेष मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य सरकार ने स्कूलों में दोनों कार्यक्रमों की तारीखवार रूपरेखा तय कर दी है।इसके मुताबिक 13 अगस्त को सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा।

उस दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सरकार ने सभी स्कूलों के बच्चों के लिए विशेष मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।School Open

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन समारोह के तहत सभी ग्राम पंचायतों, नगर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं।

शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार 13 अगस्त को स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close