ठंड मे इजाफा: स्कूल के समय में परिवर्तन,देखिये एकल पाली और दो पाली में संचालित स्कूलों की टाइमिंग

Shri Mi
1 Min Read

कोरिया। सरगुजा संभाग में सर्दियों की वजह से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गयाहै। सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। प्रदेश में इन दिनों सर्दी कड़ाके की पड़ रही है। सरगुजा संभाग में सर्दी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के बाद अब कोरिया जिले में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।अब कोरिया जिले में भी स्कूल की टाइमिंग बदली है। स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। इस बाबत डीईओ ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक दो पालियों वाले स्कूल में सोमवार से शनिवार तक पहली पाली सुबह 9.00 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी पाली की कक्षा सोमवार से शनिवार तक 12.45 से 4.15 तक लगेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों में कक्षाएं सोमवार से शनिवार तक 10.30 से अहराह्न 3.30 बजे तक लगेगी। वहीं शनिवार को 8.45 से 12.45 बजे तक कक्षाएं लगेगी। छात्र के स्वास्थ्य को देखते हुए सरगुजा क्षेत्र के स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। ये बदलाव 31 दिसंबर तक के लिए किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close