हाईक के उद्देश्य को पूर्ण कर वापस लौटे जिले के स्काउटर गाइडर

Shri Mi
2 Min Read

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छतीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में आयोजित मनाली हाईक कार्यक्रम में जिला के सात स्काउटर गाइडर सम्मिलित होकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अनेक शैक्षिक गतिविधियों का भ़मण कर वहां के रहन सहन व्यापार ,संस्कृति रितीरिवाज की जानकारी को अपने स्मृति पटल पर अंकित किए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने मनाली के प्रसिद्ध हडिम्बा देवी मंदिर जो महाकाव्य महाभारत के भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित है.इस मंदिर में देवी के पद चिन्हो की पूजा की जाती है क्योंकि इस मंदिर में देवी की कोई प़तिमा स्थापित नही होती है जिसकी महत्ता को स्काउटर गाइडर ने समझा .

विश्व की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल जो मनाली लेह राजमार्ग पर रोहतांग दर्रे के नीचे बनाई गई है. रोहतांग व शोलांग वेली में स्लेश ,स्केटिंग, स्किंग बाल राइड ,ट्यूब राइड, याक की सवारी,रेनडियर ,डाग स्लेस,स्नो स्कूटर रायडिंग की सवारी का अनुभव किया और अपने जिले के स्काउट्स गाइड्स पहले इस प़कार के साहसिक गतिविधियों में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया.

शिक्षा अधिकारी एन. के. सिन्हा जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो ,

जिला सचिव कल्पना टोप्पो संयुक्त सचिव सरीन राज जिला प़शिक्षण आयुक्त स्काउट फादर आनंद कुमार तिर्की ,गाइड अनिता तिग्गा जिला संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू गोसाई के द्वारा हाईक में सम्मिलित स्काउटर गाइडर हेमंत कुमार पैंकरा, राजकुमार पैंकरा,गाइडर प़ीति सुधा किस्पोट्टा (जिला संगठन आयुक्त गाइड) ,कु वंदना पैंकरा ,कु दुरगेश्वरी पैंकरा,कु प़ियंशी कुजूर ,कु जयकृति मिंज को हाईक के उद्देशयों को पूर्ण कर सकुशल वापसी के लिए सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दिया गया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close