मतदान दलों का दूसरा रेंडमाइजेशन हुआ

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में आज विधानसभा मुंगेली, लोरमी एवं बिल्हा के लिए मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतदान कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गंगाधरण डी., कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी उपस्थित थे।

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री देवेन्द्र राजपूत ने मतदान दलों का पीपीआरएस साफ्टवेयर के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराई। साथ ही रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुंगेली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 में कुल 279 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला) एवं एक-एक दिव्यांग व युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

इसी तरह लोरमी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26 में कुल 262 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 10 संगवारी मतदान केन्द्र (महिला) एवं एक-एक दिव्यांग व युवा मतदान केन्द्र और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 में कुल 118 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें एक-एक दिव्यांग व युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। बैठक में श्री गिरिश शुक्ला, श्री मानसिंह मोहले, श्री लखन बांधले, श्री स्वतंत्र मिश्रा, श्री दीपक पात्रे, श्री धर्मेन्द्र जांगड़े मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close