चापाटोली की गुलाब स्व-सहायता समूह की महिलाएं सेनिटरी नैपकिंग बनाकर बन रही है आत्मनिर्भर

Chief Editor
2 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन और दुलदुला विकासखंड के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्योति बबली कुजूर के दिशा निर्देश में दूरस्थ अंचल की महिलाएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रही है। महिलाओं की आगे बढने की ललक और आत्म निर्भरता का अच्छा उदारण हमें देखने को मिला है। दुलदुला विकासखंड के ग्राम चंापा टोली की काईकछार गुलाब स्व-सहायता समूह की 10-12 महिलाएं सेनिटरी नैपकिंग का निर्माण कर रही है और गांव की महिलाओं को कम कीमत पर गुणवत्ता युक्त सेनिटरी नैपकिंग उपलब्ध कराना उनका उदेश्य है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जनपद पंचायत दुलदला की जनपद सीईओ की ज्येाति बबली कुजूर ने बताया कि महिलाओं को ग्राम पंचायत के चापाटोली गौण खनिज मद से सेनिटरी नैपकिंग निर्माण के लिए मशीन, कच्चा सामग्री एवं अन्य खर्चे के साथ गुलाब स्व-सहायता समूह को लगभग 9 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है ताकि महिलाएं सेनिटरी नैपकिंग निर्माण करके आश्रम छात्रावास, गांव की महिलाओं को कम कीमत पर नैपकिंग उपलब्ध कराया जा सके।

उन्होंने बताया कि नैपकिंग निर्माण के संबंध में इन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। नैपकिंग पूरी तरह से गुणवत्ता युक्त है और महिलाओं को दो रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि सेनिटरी नैपकिंग स्वच्छता के साथ गुणवत्तायुक्त है और उन्हें आय के स्त्रोत का जरिया भी मिला है।

close