रक्षाबंधन पर CG से होकर चलने वाली सात ट्रेनें चार दिन के लिए रिस्टोर, 28 से 1 सितंबर तक मिलेगी सुविधा

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।रेलवे बोर्ड ने रक्षाबंधन पर्व के दौरान कैंसिल की गई ट्रेनों को यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रिस्टोर करने का फैसला लिया है। यात्रियों को 28 सितंबर से 1 सितंबर तक कैंसिल की गई ट्रेनों को शुरू कर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हालांकि, रेलवे ने पर्व के दौरान 50 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया है, जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं, जिसे अभी भी कैंसिल रखा गया है।

चार दिन के लिए इन ट्रेनों को किया गया बहाल

  • बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल (08740) 28 से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
  • शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (08739) 28 से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
  • रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08729) 28 से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
  • डोंगरगढ़रायपुर मेमू पैसेंजर (08730) 29 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
  • गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर (08806) 28 से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
  • वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर (08808) 29 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
  • चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08805) 29 अगस्त से 1 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close