BJP कार्यकर्ताओं के साथ झूमाझटकी, कई पुलिसकर्मी घायल

Shri Mi
2 Min Read

BJP/रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए कई बैरिकेट्स तोड़ दिए। वहीं पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस झूमाझटकी में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है। किसी के हाथ में चोट लगी है तो किसी की उंगली में गंभीर चोटें आई है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी अपना आक्रोश दिखाया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, वाटर कैनन का उपयोग किया।

भाजपा ने बुधवार को ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ (पीएम आवास योजना) को लेकर विधानसभा का घेराव प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा के बड़े नेता समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शनकारी बेरिकेड तोड़कर विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की।

इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया. वहीं कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात जवानों से धक्कामुक्की भी की गई. जिसमें कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए हैं. वहीं कुछ कार्यकर्ता लाठी लिए भी नजर आए और सम्पत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया. घायल पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर और शरीर में चोटें आई है. सभी घायलों की मरहमपट्टी की जा रही है.

भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस से हमले किये. जिसमें युवा मोर्चा से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बेमेतरा जिले के नवागढ़ सरपंच एक कार्यकर्ता केशव साहू के कमर में आंसू गैस का गोला फट गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हुआ है. इसके साथ ही अन्य घायलों की भी तस्वीरें सामने आई है. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष घायल कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close