चांदमारी: थानेदार और पुलिस जवानों ने टारगेट पर लगाया निशाना

Shri Mi
1 Min Read

सूरजपुर।हर साल पुलिस प्रशासन फायरिंग रेंज में सिपाही से लेकर जिले के बड़े अधिकारी तक उपयोग किए जाने वाले हैं बंदूक से लेकर आधुनिक हथियारो को चला कर परीक्षण किया करते है। जिसे वार्षिक चांदमारी का आयोजन कहा जाता है। इसी कड़ी में जिला पुलिस सूरजपुर का वार्षिक चांदमारी का आयोजन पहाड़गांव फायरिंग रेंज में संपन्न हुआ। फायरिंग रेंज में चांदमारी के लिए पुलिस अधीक्षक, जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित कई थाना-चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों ने टारगेट पर निशाना लगाया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक 16 दिसम्बर से तीन जनवरी तक सिपाही से लेकर पुलिस कप्तान ने भी निशाने पर परम्परागत व आधुनिक हथियारों पर हाथ आजमाए है। हर साल की तरह इस बार भी जयनगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव फायरिंग रेंज में चांदमारी हुई है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की उपस्थिति में चांदमारी हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक ने भी निशाना साधा इस दौरान सीईओ जिला पंचायत राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रकाश सोनी, राजेश जोशी, गीता वाधवानी, अमोलक सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी दीपक पासवान, सुभाष कुजूर, शिवकुमार खुटे, सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close