JJM Meeting: काम में लापरवाही पर एसडीओ पीएचई को शो कॉज नोटिस

Shri Mi
3 Min Read

JJM Meeting।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। उन्होंने विभागीय काम के प्रगति की समीक्षा की। काम के धीमे प्रोग्रेस पर गहरी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी विभागीय अधिकारियों को जल्द स्वीकृति प्राप्त कार्यों के लिए कार्यादेश जारी करने के निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि काम के सभी चरण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, काम की स्पीड बढ़ायें। उन्होंने ईई पीएचई को आगामी कार्ययोजना का शेड्यूल देने के लिए कहा, जिसके आधार पर ही आगे काम के प्रगति की समीक्षा की जाएगी।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने अनुविभागवार काम की समीक्षा की। धरमजयगढ़ में काम में लापरवाही मिलने पर वहां के एसडीओ पीएचई को उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने अधिकारियों से कहा कि फील्ड में काम के गुणवत्ता की लगातार मॉनिटरिंग करें। पाइप लाइन बिछाने के साथ, टंकी का निर्माण और वहां से घरों में नल कनेक्शन प्रदान करना, इन सभी कामों की गति और गुणवत्ता का विशेष निगरानी अधिकारियों को रखना है। जिससे काम की क्वालिटी बढिय़ा हो।

उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य लोगों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। फील्ड में जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति दिखनी चाहिए।। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने समूह जल प्रदाय योजना, क्रेड़ा द्वारा सोलर पंप से नल कनेक्शन प्रदान करने संबंधी कार्य की भी समीक्षा की। क्रेडा के अधिकारियों को काम की स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत रायगढ़ के 7 एवं सारंगढ़ जिले के 2 विकासखण्ड के कुल 774 ग्राम पंचायतों के लिए 3 लाख 11 हजार 122 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुयी थी। जिसका शत-प्रतिशत निविदा आमंत्रित किया जा चुका है एवं 2 लाख 89 हजार 209 कार्यादेश जारी हो चुका है। जिसमें 10 जुलाई 2023 की स्थिति में 01 लाख 23 हजार 357 एफएचटीसी प्रदाय किया जा चुका है। इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री बी.के.राजपूत, ईई केलो परियोजना श्री पी.आर.फूलेकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जल संरक्षण में सामुहिक सहभागिता जरूरी

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य किए जा रहे है। वहां लोगों को जल संरक्षण के लिए भी जागरूक करें। नल कनेक्शन के माध्यम से जलापूर्ति को लेकर गांव के लोगों को प्रशिक्षित करें जिससे हैण्डओवर के पश्चात पंचायतों द्वारा पानी सप्लाई का काम संभाला जा सके। साथ ही गांव के लोगों को जल के अपव्यय को रोकने के लिए भी जागरूक करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close