Rajasthan: लॉरेंस गैंग का डर दिखाकर दो करोड़ की रंगदारी मांगी, 007 गैंग के सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार

Shri Mi
7 Min Read

Rajasthan/Jaipur Police की गिरफ्त में आए बदमाश 007 गैंग का सरगना हरेन्द्र उर्फ हरि खुडीवाल, रूपेश कुमार, राजू नोगिया और नीरज गिरी हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम), कैलाश चन्द विश्नोई ने सक्रिय गैंग्स के सदस्यों, हथियारों की नोंक पर इलाकों में दहशत फैलाने और रंगदारी- फिरौती मांगने वालों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करने के लिए पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर सुमन चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त, रामगंज जयपुर उत्तर सुनील शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर कमिश्नरेट चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
7 अप्रैल को परिवादी लाल कुमार पुत्र बूचनराय ने पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर में एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं 19 ए शंकर कॉलोनी, बास बदनपुरा गलतागेट जयपुर में रहता हूं और दुल्हा हाउस बापू बाजार में मेरी कपड़े की दुकान है। 6।अप्रैल को मैं दूल्हा हाउस बापू बाजार में दुकान पर बैठा था। दोपहर 2:27 बजे मेरे फोन पर मोबाइल नम्बर 9898012699 से फोन आया और मुझसे 2 करोड़ रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने अपने आप को लॉरेंस ग्रुप का व्यक्ति बताया। इस पर मैंने फोन काट दिया और मैं अपने निवास स्थान- शंकर कॉलोनी, बास बदनपुरा पर आ गया। तब रात में मोबाइल नम्बर 6367891348 से मेरे मोबाइल फोन पर वाट्सअप नम्बर पर वॉइस कॉल आई, जिसमें मेरे से पैसों की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना गलतागेट में प्रकरण संख्या 150/ 2023 धारा 384,387, IPC में दर्ज किया गया।

फिरौती मांगकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सूचनाओं को डवलप किया
कमिश्नरेट पुलिस ने सीएसटी चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त और गलतागेट थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की। जिस पर टीम ने फिरौती-रंगदारी की रकम मांग कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सूचनाओं को इकट्टा कर डवलप किया और संदिग्ध इलाकों में निगरानी रखी गई। रविवार 9 अप्रैल को सीएसटी और गलता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरेन्द्र उर्फ हरि खुडीवाल, रूपेश कुमार, राजू नोगिया, नीरज गिरी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। 

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा-007 गैंग चलाते हैं
गिरफ्तार आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी 007 के नाम से गैंग चलाते हैं। 007 गैंग का सरगना हरेन्द्र उर्फ हरि खुडीवाल और रूपेश है। रूपेश कुमार नाम का एक व्यक्ति है, जिसने अपने आप को रूपेश विश्नोई बताकर फेसबुक आईडी बना रखी है। रूपेश कुमार बिहार का रहने वाला है और प्रकरण का परिवादी भी बिहार का निवासी है। रूपेश कुमार उर्फ रूपेश विश्नोई गांधीधाम में राजू नाम के व्यक्ति के पास मोटर ठीक करने की मैकेनिक की नौकरी करता था। राजू भाई की गांधीधाम में मोटर पार्ट्स की दुकान है और वह भी बिहार का निवासी है।

राजू भाई लाला उर्फ लाल कुमार प्रकरण का परिवादी,उसको अच्छी तरह से जानता है। क्योंकि वह भी उसी के गांव के पास के गांव का रहने वाला है । राजू भाई के एक रिश्तेदार को अभी कैंसर की बीमारी हुई थी। तब वह अपने उस रिश्तेदार के साथ लाला भाई के पास इलाज के लिए आया था। इस बात की जानकारी रूपेश कुमार को अच्छी तरह हो गई थी और बातचीत के दौरान वह जान गया था कि लाल कुमार उर्फ लाला बिहार का रहने वाला है और जयपुर में रहकर कपड़े का बिज़नेस कर रहा है।

वह इस काम मे अच्छी खासी कमाई करता है। उसकी राजू भाई के बेटे से अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। इस वजह से भी लाल कुमार के बारे में उसको जानकारी हुई और राजू भाई के बेटे के मोबाइल से उसने पिता का नंबर भी ले लिया था। 

उसने प्लानिंग बनाई कि रूपेश कुमार का जीजा नीरज कुमार गांधी धाम में नौकरी करता है। वह गांधीधाम में उसके मां-बाप और गांधी धाम के एक निवासी राजू नोगिया से मिल गया और उसके सिम को रूपेश कुमार को इस्तेमाल करने के लिए दे दिया। रूपेश कुमार उर्फ रूपेश विश्नोई ने अपने फेसबुक पर हरेंद्र नाम के व्यक्ति को दोस्त बना रखा था, जो मूंडवा का निवासी है।  

उसने हरेंद्र को भी इस प्लानिंग में शामिल कर लिया। पहला कॉल रूपेश कुमार ने लाल कुमार उस लाला को किया और 2 करोड़ की फिरौती मांगी और फिर दूसरा कॉल हरेंद्र ने किया और कहा-रकम जल्दी से दे दो, नहीं तो ठीक नहीं होगा। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हमने फिरौती मांगने के लिये लाल कुमार को लॉरेंस गैंग के नाम से फोन कर धमकी देकर रुपयों की मांग की थी, लेकिन हमारा लॉरेंस गैंग से कोई सम्पर्क नहीं है। इन दिनों लॉरेन्स गैंग के नाम से धमकी देने के कई प्रकरण चल रहे हैं। इसलिये हमने भी लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी देकर रुपयों की मांग की थी। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस थाना गलतागेट में पूछताछ जारी है।

कौन है गिरफ्तार आरोपी?

  1. हरेन्द्र उर्फ हरि खुड़ीवाल पुत्र ओमप्रकाश, जाति- मेघवाल, उम्र 26 साल, निवासी ढाणी मातानाडी के पास, गांव- सोलियाना, पुलिस थाना मुण्डवा, जिला नागौर।
  2. रूपेश कुमार पुत्र नागेश्वर गिरी, उम्र 20 साल ,निवासी-ग्राम अमेठा सरया, जिला मुज्जफरपुर बिहार, हाल गोकुलधाम सोसायटी, मीठीरोड पुलिस थाना गांधीधाम, जिला कच्छ गुजरात।
  3. राजू कालू भाई नोगिया पुत्र कालू भाई नोगिया , उम्र 22 साल निवासी – प्लाट नम्बर 1–2, शिव मन्दिर के पीछे, गांधीधाम, पुलिस थाना गांधीधाम, जिला- कच्छ,गुजरात।
  4. नीरज गिरी पुत्र सुरेश गिरी, उम्र 23 साल, निवासी-गोकुलधाम सोसायटी, मीठीरोड पुलिस थाना, गांधीधाम, जिला कच्छ, गुजरात।  
TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close