SP ने ली क्राइम मीटिंग, तेजी से होगी फ़रार आरोपियों की धरपकड़

Chief Editor
4 Min Read

सूरजपुर। मंगलवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में राजपत्रित अधिकारियों , थाना-चौकी प्रभारियों की मौजदूगी में पुलिस कप्तान ने क्राईम मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें हर सर पर हेलमेट,अवैध कारोबारी पर सख्ती, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने, पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त बढ़ाने,बालिकाओं से संबंधित अपराधों को प्रथमिकता देने ,शिकायत-समस्या के निदान व सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने प्राथमिकता के साथ जरूरतमंद आम जनता को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े व कम्बल जनसहयोग से वितरण करने के निर्देश दिए । इसके अलावा थाना-चौकी प्रभारियों से लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत की विस्तृत जानकारी ली और जल्द निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी कदम उठाए, सक्रियता के साथ पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त की जाए, महिला तथा बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही एवं उत्कृष्ट विवेचना करने, चिटफण्ड के लंबित मामलों की नियमित जांच एवं आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने, वर्ष के समाप्ति में अधिक से अधिक लंबित मामलों का निराकरण किया जाए और यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाए की निराकरण में विवेचना का स्तर उत्कृष्ट रहे।

जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सख्त लहजे में कहा कि अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाई जाए, अवैध कार्याे में लिप्त लोगों की सूचना देने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत किए जाए ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।

जिला एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना करने में किसी प्रकार की देरी नही होनी चाहिये। सड़क दुर्घटना को कम करने के लिये यातायात नियमों के प्रति आमजनता को जागरूक करने के साथ ही नियमों की अनदेखी करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए।

एसपी भावना गुप्ता ने हादसों के उदाहरण देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में हेड इन्जुरी से ज्यादातर मृत्यु होती है इसे रोकने के लिए हर सर हेलमेट के प्रति आम जनता को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। थाना प्रभारीयो को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना की मॉनिटरिंग, दुर्घटना की वजह एवं सड़क हादसे पर रोक लगाने संबंधी जानकारी आईरेड पोर्टल पर अनिवार्य रूप अपलोड करने, गुम इंसान की पतासाजी गंभीरतापूर्वक कर दस्तयाब किए जाने, स्थाई वारंटों की तामीली सुनिश्चित किया जाना चाहिये।

जिले की पुलिस कप्तान ने लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को नियमित तौर पर ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग करने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के ड्राईविंग लायसेंस निलंबित कराने, अंतर्राज्जीय चेकपोस्ट पर कड़ी जांच करते हुए निगरानी रखने, शहर व प्रमुख चौक-चौहारों में पुलिस की मौजूदगी शाम-रात्रि के समय सुनिश्चित कराने, शिकायत-समस्या लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उसका निराकरण किए जाने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्षेत्र में चलित थाना, ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों का मौके पर निराकरण करते हुए वर्तमान समय में हो रहे धोखाधड़ी से आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

close