राजधानी में थूकना महंगा पड़ेगा, एक हजार से ज्यादा चालान किये गये

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, मास्क नहीं लगाने और शारीरिक दूरी पालन नहीं करने के आरोप में 2,57,293 लोगों से जुर्माने के तौर पर साढ़े 41 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूली गई है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 19 अप्रैल से 18 अगस्त 2021 तक 41,65,26,279 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गये। सार्वजनिक स्थानों पर 1,387 लोग थूकते हुए पकड़े गये। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में सबसे 399, जबकि रोहिणी जिले में 229 और उसके बाद उत्तरी दिल्ली में 217 लोगों को उनकी थूकने की आदतों के कारण आर्थिक दंड देना पड़ा।हालांकि, मास्क नहीं पहने के लिए सबसे अधिक 2,27,833 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 28,073 लोगों के चालान किये गये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2000 रुपये तक जुर्माने का प्रवधान है। बसों और दिल्ली मेट्रो रेल में बिना मास्क यात्रा करने की इजाजत नहीं है। मेट्रो के अलावा बसों में भी सीट क्षमता से अधिक लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों समेत तमाम सर्वजनिक स्थानों पर कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करवाने के प्रयास किये जा रहे है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close