नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान कर खेल दिवस मनाया गया

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।एस.ई.सी.आर रेलवे स्थित नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचंद स्मृति एवं खेल दिवस के रूप में मनाया गया ।इस परंपरा को जारी रखते हुए विभिन्न खेलों में एस.ई.सी.आर. को प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में उपस्थित जनों को अपने संबोधन में अतिथि सी. नवीन कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया यह बड़े हर्ष का विषय है वर्तमान में एस.ई.सी.आर के युवा खिलाड़ी विभिन्न खेलों में देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

गत 23 से 25 अगस्त तक 88 वां ऑल इंडिया रेलवे इंटर एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता जो रायबरेली में संपन्न हुई, उसमें एस.ई.सी.आर. जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरवशाली प्रदर्शन करने में प्रिंस राज मिश्रा ने 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

रितेश ओहरे ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया, हरीश कुमार ने 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ,तथा 10000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे । इसी प्रकार कुमारी पूजा को 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । जबकि रवि को हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल मिला, इसके अलावा अभिषेक को शॉट पुट में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ ।

उन्होंने उपरोक्त सफलताओं को युवाओं की सफलता के रूप में उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने वाला बताया । इस अवसर पर रेलवे इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष सी. नवीन कुमार, अनिल कुमार वेलफेयर इंस्पेक्टर, हेमंत परिहार, अमरनाथ, तिवारी जी, नासिर खान सी.टी.आई. प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close