कोरोना से बुरी तरह प्रभावित नौ जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे बढ़ा

Shri Mi
1 Min Read

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्य के नौ जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे बढ़ाने के साथ आने वाले दिनों में कई और कड़े कदम उठाने और पाबंदियां लगाने की चेतावनी भी दी है।श्री सिंह ने अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ जिलों में अब रात 11 बजे के बजाय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन सभी जिलों में रोजाना 100 से अधिक कोरोना मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में काेरोना संक्रमण की स्थिति गम्भीर होती जा रही है तथा ऐसे में सरकार कई और कड़े कदम उठाने को मजबूर हो सकती है जिनके बारे में सरकार कोरोना सम्बंधी विशेषज्ञों से विचार विमर्श करने के बाद फैसला लेगी। इनमें सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कायक्रमों में लोगों की संख्या सीमित करने या प्रतिबंध लगाना और जुर्माना राशि बढ़ाना भी शामिल है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close