59 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,77 हुए डिस्चार्ज,552 एक्टिव केस,देखे कहाँ मिले कितने मरीज

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर-जिले में सोमवार को 82 कोरोना संक्रमितों ने जिले के हेल्थ सेटअप को हिला कर रख दिया था. मंगलवार को संक्रमण थोड़ा सा कमजोर हुआ.जिले में आज चाइनीज बीमारी के 59 कोरोना पॉजिटिव पाए गए.सूरजपुर जिले के शहरी क्षेत्रों आज सिर्फ 2 कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्थिति सामान्य दिखाई दी.मंगलवार को जिले में पाये गए कोरोना संक्रमित जिसमे सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रो के है। जो चिंता का विषय बनी हुई हैतारा मोड़ से प्रेमनगर होते हुए रामानुजनगर तक कि सड़क जितनी लम्बी अच्छी बनी हुई है उतनी ही लम्बाई में खराब भी है। कोरोना मामले में रामनुजनगर ब्लॉक की सेहत सड़क की सेहत..जैसी हो गई है। इस ब्लॉक के संक्रमण की चेन बनने और बिगड़ने सिलसिला जारी है मंगलवार को भी यह ब्लॉक सबसे अधिक 24 मरीजों के साथ जिले में अव्वल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रो में 59 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमे सूरजपुर ग्रामीण क्षेत्र से 14 मरीज पाए गए है ,भैयाथान 13,ओड़गी 4 ,प्रतापपुर 2 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाये गये है। मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तित्यों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है! जिले में अब तक 16 कोरोना संक्रमित काल के गाल में समा चुके है मंगलवार तक जिले में 552 कोरोना के एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है जबकि एक बड़ी संख्या 77 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

close