Surya Gochar-सूर्य देव ने किया रोहणी नक्षत्र में प्रवेश, इन 3 राशि वालों की धन- दौलत में बढ़ोतरी के आसार

Shri Mi
3 Min Read

Surya Gochar: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय पर एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य देव ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

Join Our WhatsApp Group Join Now

सिंह राशि (Leo Zodiac)

सूर्य देव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश सिंह राशि के जातकों को लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि इस दौरान सूर्य देव दशम स्थान में स्थित होंगे। इसलिए जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको नौकरी मिलने के चांस हैं। साथ ही इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है।

साथ ही साथ आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी ज्यादा अच्छी रहने वाली है। वहीं जो लोग कारोबारी हैं उनको इस समय धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

आप लोगों को सूर्य देव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से 11वें भाव में विचरण करेंगे। वहीं आप लोगों के लिए धन योग भी बन रहा है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं।Surya Gochar

साथ ही पुराने निवेश से लाभ के संकेत हैं। इस दौरान यदि आप किसी कारोबार का हिस्सा बनते हैं तो ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस अवधि में आपका व्यक्तित्व भी काफी मजबूत नजर आएगा। दूसरे लोग आपकी बात सुनना पसंद करेंगे।

मेष राशि (Aries Zodiac)

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश मेष राशि के जातकों को सुखद और लाभदायक सिद्ध हो सकता है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही इस दौरान आप अपने परिवार की सभी सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ अच्छे संबंध साझा करेंगे। जीवनसाथी का आपको सहयोग प्राप्त होगा। वहीं संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ेगा। वहीं इस अवधि में आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।Surya Gochar

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close