Teacher- शिक्षक भर्ती लेवल-वन की 1, लेवल-2 की 8 पारी में परीक्षा

Teacher -Rajasthan कर्मचारी चयन बोर्ड ने अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022(teacher recruitment) की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। बोर्ड की ओर से यह परीक्षा 25 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसमें 48 हजार पदों(teacher recruitment) के लिए 963253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
लेवल-1 की परीक्षा एक पारी में होगी और लेवल-2 की परीक्षा 8 पारियों में होगी। 25 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन दो पारी होगी और 1 मार्च को केवल 1 पारी में परीक्षा होगी। पहली पारी सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।