Teacher Transfer:शिक्षक तबादला; डोटासरा ने शिक्षा मंत्री पर कसा तंज, बोले- ‘चुनाव में होती है यह हालत’

Shri Mi
2 Min Read

Teacher Transfer,Rajasthan news ।कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं करने पर शिक्षा मंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीएम और शिक्षा मंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इन थर्ड ग्रेड टीचर्स की समस्या का समाधान कर दीजिए। उन्होंने यह बात जयपुर के राजस्थान कॉलेज में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ के सत्कार कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में सीएम और शिक्षा मंत्री भी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पीसीसी चीफ ने कहा कि ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले नई भर्ती से पहले कर दीजिए, अगर इनके तबादले नहीं किए तो 13 जिलों में एक भी विधायक जीतकर नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि 2-4 दिन में बैठक कर यह तय कर लीजिए कि कैसे करना है। अफसरों को बुलाकर यह तय कर लीजिए। अफसर फिर भी नहीं समझते हैं तो सीएम से कहकर उनकोे हटवा दीजिए।

नहीं तो अब कपड़े फटने वाला वक्त है

डोटासरा ने शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में कहा कि शिक्षा मंत्री बैठे हैं, मैंने तो देखा कल्लाजी बोलेंगे, लेकिन कल्ला जी भूल गए। उम्र का असर है, आपका दोष नहीं है। पीसीसी चीफ ने कहा कि मैं आपसे लड़ा भी और काम भी किए। एकदम सही टाइम पर सीएम ने मुझे हटा दिया नहीं तो अब कपड़े फटने वाला वक्त है। चुनाव के दौरान शिक्षा मंत्री के कपड़े फटे बिना नहीं रहते, क्योंकि मैं तो एकदम सेफली निकल गया, मुख्यमंत्री जी।

टीचर इतनी डिमांड करते कि पता नहीं क्या होता

डोटासरा ने कहा कि मैं तो आपको आत्मा से धन्यवाद देता हूं और मेरी पत्नी डबल धन्यवाद देती है। मेरी पत्नी कहती है अशोक गहलोत का भगवान भला करे, आपको टाइम पर कैबिनेट से अलग कर दिया। नहीं तो टीचर इतनी डिमांड करते, इतने काम थे इनके कि पता नहीं क्या होता?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close