DA व स्थानांतरण का केबिनेट बैठक में निर्णय लेने टीचर्स एसोसिएशन ने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने संवेदनशीलता के साथ प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू किया है, उस ऐतिहासिक निर्णय का टीचर्स एसोसिएशन सम्मान करता है। टीचर्स एसोसिएशन को मुख्यमंत्री जी के ऊपर पूरा भरोसा है कि वे 7 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में लंबित 12 % मंहगाई भत्ता देने का निर्णय जरूर लेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री जी से केबिनेट में लंबित महंगाई भत्ता, 7 वें वेतनमान के अनुसार HRA व ट्रांसफर नीति लागू करने की मांग की गई है।प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया है कि लंबित महंगाई भत्ता व स्थानांतरण नीति के लिए लगातार एसोसिएशन द्वारा मांग किया गया है, शिक्षको से शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण हेतु ट्रांसफर पोर्टल में आवेदन भी आमंत्रित किया है, जिसमे 19 हजार ट्रांसफर के आवेदन लंबित है।टीचर्स एसोसिएशन को कैबिनेट बैठक से पूरे 12 % मंहगाई भत्ता एकमुश्त जारी करने की उम्मीद है, साथ ही केबिनेट बैठक में शिक्षक व कर्मचारियो के लिए ट्रांसफर नीति लागू किये जाने की उम्मीद है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close