अवैध प्लाटिंग एवं कालोनी के निर्माण रोकने दल गठित

Shri Mi
1 Min Read

जांजगीर-चाम्पा/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला जॉजगीर-चांपा के नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला एवं नगर पालिका परिषद चांपा मे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण को रोकने एवं कार्यवाही किये जाने हेतु  जाँच दल का गठन किया है।नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला जाँच दल में  प्रभारी एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार जांजगीर श्री पवन कोसमा और सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश को सदस्य बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार नगर पालिका परिषद चांपा में प्रभारी एसडीएम चाम्पा श्रीमती आराध्या राहुल कुमार, तहसीलदार चाम्पा सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल, सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्री तामेश्वर देवांगन और श्री प्रहलाद पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद चांपा को सदस्य बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध प्लाटिंग की शिकायत कुछ दिनो पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया से की गई थी। मंत्री ने नगर पालिका के सीएमओ को अवैध प्लाटिंग मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीदारों को कार्यवाही व जांच दल गठित करने के निर्देश दिए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close