गरमाया डॉक्टर से मारपीट का मामला..कलेक्टर-संसदीय सचिव टीम पर मारपीट गलौज का आरोप ..एमएलए ने कहा..मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  ढुलढुला जिला जशपुर में तैनात डाक्टर नीतिश आनन्द सोनवानी ने कलेक्टर और संसदीय सचिव की टीम पर गंभीर आरोप लगाकर प्रदेश में सनसनी फैला दिया है।  मामले में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने जांच की बात कही है। साथ ही गंभीर आरोप को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने को कहा है। बताते चलें कि डॉ.सोनवानी की शिकायत के बाद  वरिष्ठ अधिकारियों की चार सदस्यीय जांच टीम का गठन जिला प्रशासन ने किया है।
 
            जशपुर नगर जिला ढुलढुल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. नितीश कुमार आनन्द ने अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर और संसदीय सचिव की टीम पर गंभीर आरोप लगाया है। मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को लिखित शिकायत कर इस्तीफा भी दिया है। अपनी शिकायत में डॉ.नितीश आनन्द सोनवानी ने बताया कि 25 मई को करीब 11 बजे टीम एक साथ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान सभी नशे की हालत में थे।
 
                 निरीक्षण के दौरान नशे में धुत टीम ने गाली गलौच किया। धक्का मुक्की के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है। सारा माजरा अस्पताल में लगी सीसीटीवी में भी कैद है। डॉ.सोनवानी ने अपनी शिकायत में बताया कि सार्वजनिक रूप से अपमान किए जाने से वह बहुत आहत है। इसलिए अपना इस्तीफ स्वेच्छा दे रहा हूं।उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में किसी चिकित्सक से इस प्रकार दुर्व्यवहार ना किया जाए।
 
               मामले को जिला प्रशासन तत्काल  चार सदसीय टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया है। बताते चलें कि पत्र में कही जिक्र नहीं है कि मारपीट और गाली गलौच की नौबत क्यों आयी।
 
                     बहरहाल नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने डॉक्टर के साथ मारपीट और गलागलौच की घटना को निंदनीय बताया है । उन्होने कहा कि लगाया गया आरोप बहुत ही गंभीर है।  शासकीय कामकाज के दौरान शराबखोरी गाली गलौच और मारपीट की घटना  शर्मसार करने वाली है। डॉक्टर सेवा भाव से कार्य करते हैं। ऐसी घटना से मनोबल टूटता है। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की शिकायत करेंगे। 
close