बाबा घासीदास के सिद्धान्तों से मिट रही दूरियां.. भूपेश सरकार की योजनाओं में दिखती है समग्र विकास की झलक..अटल ने कहा..मानवता का पाठ सबसे पहले प्रदेश की धरती पर ही लिखा गया

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर–-परमपूज्य गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर भूपेश बघेल सरकार काम कर रही है। बाबा के बताए गए रास्ते से ही प्रदेश में अमन चैन और विकास सम्भव है। प्रदेश के मुखिया इस बात को भली भांति जानते हैं। यह बातें पर्यटन मण्डल बोर्ड अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने मस्तूरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगांव में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने संबोधित किया। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि देश के महान संत बाबा गुरु घासीदास के बताए रास्ते पर ही चलकर प्रदेश मे अमन चैन और खुशहाली सम्भव है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इस बात को अच्छी तरह जानते हैं। यही कारण है कि आज कांग्रेस सरकार की रीती नीति बाबा के सिद्धान्तों के साथ है।

           अटल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की सारी योजनाओं में ग्रामीण और प्रदेश के अंतिम व्यक्ति के विकास की झलक दिखाई देती है। राजीव गांधी किसान योजना, गोधन योजना, आत्माराम इंग्लिश मीडियम स्कूल, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी जैसी योजनाएं इस बात की गवाह है। बाबा ने कहा था कि मन के मनके एक समान। यह सिद्धान्त आज पूरी दुनिया में प्रासंगिक है। जिसे बाबा घासीदास ने बहुत पहले छत्तीसगढ़ की धरती पर कहा था।

           कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि 18 दिसंबर से लगातार एक महीने तक बाबा घासीदास की जयंती मनाने की परंपरा समाज में है। सतनामी समाज के साथ ही सभी समाज के लोग इन आयोजनों में शामिल होते हैं।

             कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, जिला पंचायत के सभापति राजेश्वर भार्गव, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राठौर, जनपद  उपाध्यक्ष नितेश सिंह सहित मस्तूरी क्षेत्र के अनेक जनपद सदस्य और सरपंच उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत गांव के सरपंच भरत टांडेकर ने किया, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्रारंभ में जैतखम्भ पर अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक में पूजा बंधन कर झंडा रोहन का कार्य किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

close