बदमाशों ने BDO को चिट्ठी भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी

Shri Mi

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक प्रखंड विकास पदाधिकारी (bdo) को पत्र भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है। पत्र के साथ गोली का खोखा भी भेजा गया है। बीडीओ ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कटरा प्रखंड के बीडीओ शशि कुमार को अज्ञात बदमाशों ने धमकी भरा पत्र भेजा है।

पत्र में दस लाख रुपए की रंगदारी देने की बात लिखी गई है और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।

मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के एएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि इस तरह की घटना सामने आई है। बीडीओ के लिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सभी कोणों से छानबीन कर रही है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि किसी ने डराने के लिए ऐसी करतूत की है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close