बिलासपुर—-पुलिस ने आदतन चोर को चोरी की मोटरसायकल बिक्री करते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी से चोरी मोटरसायकल बरामद किया गया है। अपराध दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी आदतन बदमाश है। शहर के कई थानों में अपराध भी दर्ज है।
कोनी पुलिस के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ग्राम सेंदरी में मोटरसाइकिल औने पौने दाम में बेचने को लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने धावा बोला। घेराबंदी कर ग्राम सेंदरी से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोटरसायकल का बैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। मोटरसाइकिल चोरी का अपराध भी कबूल किया। इस दौरान आरोपी के बारे में थाने में रिकॉर्ड को खंगाला गया। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी पुराने प्रकरण में स्थायी वारंटी है। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है।
Join WhatsApp Group Join Now