नव नियुक्त पुलिस कप्तान पारूल माथुर औचक पहुंची महिला थाना..पुरूष बल तैनात का दिया निर्देश ..iucaw कार्यालय का भी किया भ्रमण..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने औचक महिला थाना और आईयूसीएडब्लू कार्यालय का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक जरूरी दिशा निर्देश दिया। शिकायतों को गंभीरता से लेने के साथ ही शिकायत कर्ताओं के साथ सहृदयता के साथ व्यवहार किए जाने की बात कही। समस्यायॆों का तत्काल निराकरण किए जाने को कहा। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
                 नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने शनिवार को महिला थाना और आईयूसीएडब्लू कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक पुलिस कप्तान ने कामकाज को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। परिवार परामर्श केंद्र में बेहतर काउंसलिंग किए जाने का सुझाव दिया। पुलिस कप्तान ने महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेने के साथ साथ समस्या का निराकरण तत्परता किए जाने को कहा। 
 
                               आईयूसीएडब्लू कार्यालय निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने कहां कि यहां पुरुष बल भी रखा जाएगा। पारूल माथुर ने शिकायत रजिस्टर और अन्य दस्तावेज को भी देखा। कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने को कहा। गूगल स्प्रेडशीट के द्माध्यम से महिला संबंधी अपराधों की मॉनिटरिंग का जायजा लिया । विभिन्न थानों में संचालित संवेदना केंद्रों की गतिविधियों को लेकर चर्चा की।  रक्षा टीम को भी जरूरी दिशा निर्देश दिया।
 
        एसपी ने विशेष जोर देते हुए कहा कि जिले में महिला संबंधी अपराध की पेंडिंग खत्म करने को कहा। महिला और बच्चों संबंधी अपराधों के लिए जागरूकता कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा आयोजित किए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
 
close