4 साल में बदल गयी स्कूलों की तस्वीर..सभापति गौरहा ने कहा..शिक्षा के साथ गुणवत्ता स्कूलों का उन्नयन सरकार की प्राथमिकता

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—-पिछले चार सालों में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का तेजी के साथ विकास हुआ है। खासकर शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने मेहनत कर आधारभूत सरंचना निर्माण में ध्यान दिया है। पिछले 15 सालों की समस्याओं को भूपेश सरकार ने जनसहयोग से तेजी के साथ दूर किया है। यह बातें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जनता के बीच क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही।  
  
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया पिछले पन्द्रह सालों में बेलतरा के साथ अन्याय हुआ। मात्र चार सालों में प्रदेश की सरकार ने समस्याओं का ना केवल निदान किया। बल्कि पूरी ताकत के साथ जनसहयोग से लोगों की समस्याओं को दूर किया है। अंकित गौरहा ने बताया कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण स्कूलों के मरम्मत और उन्नयन पर शासन ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर बच्चों के भविष्य को संवारने का किया है। जिला पंचायत सभापति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार भी जाहिर किया है।
अंकित गौरहा ने बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों के समग्र विकास को लेकर ना केवल प्रयास किया है। बल्कि प्रयास को साकार भी किया है। शासन ने स्कूलों के मरम्मत,उन्नयन,परिवर्तन के साथ- साथ अतिरिक्त कक्ष शौचालयों की स्वीकृति पर मुहर लगाकर विकास को नया गति दिया है। 
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत कर भूपेश सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से अंजाम दिया है। जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक में हमेशा स्कूलों की मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष की मांग और स्कूलों के उन्नयन को लेकर मांग को गंभीरता के साथ उठाया गया। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने भी हमेशा से मांग को गंभीरता से लिया। प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन के सामने पेश किया गया। राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री ने छात्र हित में कमोबेश सभी मांगों को गंभीरता के साथ लेकर विकास कार्यों को हरी झण्डी दिखाया है।
मुख्यमंत्री ने जीता भरोसा..जनता का आभार
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। बच्चों की समस्याओं का समाधान करना प्रत्येक जनप्रतिनिधियों की महति जिम्मेदारी है। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते स्कूलों का दौरा करने का अवसर मिला। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के खस्ताहाल स्कूलों के मरम्मत,नवीनीकरण और उन्नयन के लिए लगातार प्रयास किया। जनता की मांगों को जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में पुरजोर तरीके से  रखने का अवसर मिला। राज्य शासन ने अपनी कमोबेश सभी समस्याओं और मागों को ना केवल गंभीरता के साथ लिया। बल्कि 1 करोड़ 50 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत कर स्कूलों के आधारभूत संरचना के विकास और संवर्धन को गति भी दिया है। अंकित ने बताया कि छात्र छात्राओं और शिक्षकों को पठन पाठन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं का सामने नहीं करना पड़े। शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभापति गौरहा ने इसके लिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार भी जाहिर किया है।
विभिन्न स्कूलों को लाखों की राशि स्वीकृत
अंकित  ने बताया कि लगातार मांग और शिक्षा विभाग के प्रयास से ग्राम पंचायत सेंदरी में 4,55,000, ग्राम कछार 4,50000, ग्राम बिटकूली 2,63000,ग्राम मंजूरपहरी 5,46000,ग्राम बह्मनीखुर्द 3,84000,ग्राम कर्मा 6,43000, ग्राम डगनिया 3,16000, ग्राम लगरा 8,91000, ग्राम पेंडरवा 5,1000,ग्राम भरारी 5,33000,ग्राम भारवीडीह 6,15000, ग्राम सेमरा 1,50,0000 ग्राम लिम्हा 1,81,000, ग्राम बेलतरा 20,00000, ग्राम नेवसा 5,65000,ग्राम टेकर 7,30000, ग्राम नवागांव 2,50000, ग्राम सलखा 20,1000,ग्राम गिधौरी 3,2000,ग्राम बांका 1,67000  राशि स्कूलों के मरम्मत,उन्नयन, परिवर्तन, संवर्धन के साथ अतिरिक्त कक्ष और शौचलय निर्माण के लिए स्वीवकृत हुआ है।
close