वेतन विसंगति के इस अभियान से सहायक शिक्षको की एकता मजबूत हुई

Shri Mi
5 Min Read

सुरजपर।प्रदेश में सहायक शिक्षकों कि वेतन विसंगति का आंदोलन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन की अगुवाई में छत्तीसगढ़ में जिले को आवंटित आरटीओ नंबर के आधार पर चल रहा है। होली के पूर्व सुकमा में और होली के बाद सुरजपुर में एक दिवसीय आंदोलन की धमक दिखाई दी है।फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जिला अध्यक्ष विजय साहू जिला संयोजक निर्मल भटाचार्य की अगुवाई में सुरजपुर में शनिवार 11 मार्च को जोरदार एक दिवसीय आंदोलन का आगाज हुआ शहर के कला केंद्र में एक दिन का धरना दिया गया और रैली निकाल कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए आंदोलन में शामिल हुए सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आखिरी बजट से सहायक शिक्षकों को सरकार की ओर से की जा रही वादाखिलाफी से बड़ी निराशा हाथ लगी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सहायक शिक्षक हार मांग लेंगे।

प्रदेश के इतिहास में अब तक जितने भी आंदोलन हुए हैं उसमें सहायक शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस वर्ग की खासियत यह रही है कि हारने वाले लोगों में से नहीं है हम अपना हक तो लेकर ही रहेंगे।

मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में अभी तो आरटीओ क्रम से एकदिवसीय आंदोलन चल रहा है वह छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक ऐसा आंदोलन कहीं देखने को नहीं मिला है। इस वेतन विसंगति के इस अभियान से सहायक शिक्षको की एकता मजबूत हुई है।

सरकार हमको मजबूर कर रही है कि हम राजधानी रायपुर में आंदोलन के लिए आएं। शिक्षक नेता अश्विन कुर्रे का कहना है कि फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहायक शिक्षको की मांग को अपनी लगन मेनहत से आम लोगो तक भी पहुंचाने का प्रयास किया और लोगों को बताया है कि सरकार अब वादा खिलाफी कर रही है। हमारी इस वेतन विसंगति की मांग को जिले जिले में शिक्षको के परिवारों उनके नातेदारों का भी समर्थन मिल रहा है।

फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विजय साहू में बताया कि एक दिवसीय सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति पूर्व सेवा की गणना की मांग को लेकर जिले के शिक्षको ने जबरदस्त उत्सह दिखाया है।जिला संयोजक शिक्षक नेता निर्मल भटाचार्य ने कहा कि प्रांतीय पदाधिकारी की मौजूदगी में आज हमने साबित किया कि जिले में शिक्षको के बीच एकता है। फेडरेशन के सभी ब्लॉक पदाधिकारीयो ने बहुत मेहनत की है जिससे सुरजपुर जिले हमारी बात भी सरकार तक प्रभावी रूप में पहचाने में हम कामयाब रहे है।

शिक्षको के धरना मंच पर सुरजपुर की भाजपा महिला मोर्चा की नेता शान्ति अजय सिंह ने शिक्षको को बीच मे कहा कि गंगा जल की कसम खाने वाले कांग्रेस के नेता झूठ और फरेब की बुनियाद पर सत्ता में आये है। सत्ता की लालच में भोले भाले शिक्षको को कांग्रेस की सरकार पिछले साढ़े चार साल से ठग रही है। इनका जन घोषणा पत्र झूट का पुलिंदा है इन्होंने राज्य के कर्मचारी अधिकारी वर्गों को सिर्फ आश्वासन ही दिया है।

जानकारी देते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सेंकराज ने बताया कि आज के इस आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, अश्वनी कुर्रे, ओ पी जायसवाल, जिलाध्यक्ष विजय साहू, संयोजक निर्मल भट्टाचार्य, अभय वर्मा,जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सेंकराज, प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करियाम, जिला सचिव महेंद्र राजवाड़े,सह सचिव शशि भूषण दुबे, कोषाध्यक्ष विवेक पैकरा, सच्चिदानंद दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश तिवारी, ओंकार सिंह पोर्ते, महेश कुमार प्रजापति, नवल किशोर गुप्ता, दीवान सिंह पैकरा, लोलर प्रसाद चौधरी,देवचंद पंडो, विश्वनाथ सिंह, चिंतामणि सिंह, लव कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी अनिल कुशवाहा, बोस प्रताप सिंह, शुभाष गुप्ता, राम पाल सिंह,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ माधुरी तिर्की, धनेश्वरी राजवाड़े, नीलम दास, रूपा सोनी आरती पाण्डेय , सुनीता तिग्गा, कुसुमलता राजवाड़े, एवं हजारों की संख्या में शिक्षक मौजूद थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close