IPL 2024 में ये 8 खिलाड़ी करेंगे वापसी

Shri Mi
3 Min Read

IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस लीग में जहां 46 खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं, वहीं 8 खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार हैं। इनमें ऋषभ पंत और जसप्रित बुमरा भी शामिल हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

IPL 2024 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 17वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. उद्घाटन मैच 22 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। 17वें सीजन में 8 खिलाड़ी वापसी करते नजर आएंगे.

IPL 2024/दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे। एक कार एक्सीडेंट के कारण वह पिछले 14 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर थे, लेकिन 17वें सीजन में वह वापसी करते नजर आएंगे.

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे. वह पीठ की चोट के कारण साल 2023 में आईपीएल नहीं खेल सके थे. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए वह इस बार आईपीएल में भी नजर आएंगे.

IPL 2024/कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी वापसी करते नजर आ सकते हैं. हालांकि उनकी फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है. पिछले साल वह पीठ की चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल सके थे.

आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक पैट कमिंस भी आईपीएल में वापसी करेंगे. साल 2023 में एजेस और वनडे वर्ल्ड कप के कारण कमिंस ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस साल वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे.

2015 में अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। केकेआर ने उन्हें आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी कीमत पर खरीदा.

केन विलियमसन 2023 के पहले आईपीएल मैच में चोटिल हो गए थे. वह चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. इसके चलते वह बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए। इस साल वह एक बार फिर गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेलते नजर आएंगे।

इंग्लैंड के शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने साल 2022 में आखिरी बार आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया था. साल 2023 में वह नहीं खेल सके. हालांकि साल 2024 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.

साल 2023 में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. फिलहाल वह पूरी तरह से फिट हैं और डिफेंडिंग चैंपियन के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close