नगद और जेवर सहित तेरह लाख की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

Chief Editor
3 Min Read

तखतपुर ( दिलीप तोलानी )। टिकारीपारा वार्ड में रहने वाले बैंक कर्मी सुधीश शिवहरे के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और नगद सहित करीब़ तेरह लाख का ज़ेवर – सामान पार कर दिया । पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज़ कर लिया है। पतासाज़ी के लिए डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 2 निवासी सुधीश शिवहरे के घर को सूना पाकर अज्ञात चोरों ने करीब़ 12 लाख 75 हजा़र रुपए क़ीमती आभूषण चोरी कर लिए। जिसमें नगद रक़म भी शामिल है। टिकारीपारा वार्ड क्रमांक 02 तखतपुर मे रहने वाले सुधीश शिवहरे वर्तमान मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा सेतगंगा में सहायक लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं। उन्मैहोने तखतपुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज़ कराई है कि वे घर से बैंक आफिस आना जाना करता हैं। पिछले 25 अगस्त को वेअपने परिवार को लेने के लिए बालाघाट (म0प्र0) गये हुए थे । 18 अगस्त को सुबह रघुनंदन दीवान ने फोन करके बताये कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है लगता है चोरी हो गई है। अंदर जा कर देखे तो दोनो अलमारी खुली हुई थी । सामान अस्त व्यस्त पडा हुआ था।इसके बाद बालाघाट से लौटने पर उन्होने देखा कि पत्नी रितु शिवहरे की आलमारी एवं उनकी अलमारी के लाकर का ताला टुटा हुआ था। तथा अलमारियों में रखे सोने का लगभग 30 तोला सामान चोरी बो गए थे। जिसमे 3 नग हार, 3 नग चैन, 5 नग टाप्स, 10 अंगुठी जेंटस , 1 नग कान का सेट चैन लगा हुआ, 1 नग चुडी, 2 नग मंगलसूत्र, 40 नग मंगलसूत्र की लाकेट, बिंदी 1 नग, 3 नग नाक का फुल्ली, 4 नग लेडीस अंगुठी, किमती करीबन 10 लाख रूपये एवं चांदी का सामान जिसमें गणेश जी एवं लक्ष्मी की मुर्ती, 500 ग्राम का छड, 4 नग पायल किमती 25 हजार रूपये सहित करीब ढाई लाख रूपये नगद रक़म भी चोरी कर लिए गए। कुल जुमला किमती 12,75000 (बाहर लाख पच्हतर हजार रूपये) को कोई अज्ञात व्यक्ति चोर चोरी कर ले गया है ।
रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस ने धारा 380आई पी सी,457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुला लिया था। लेकि ख़ब़र लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है।

close