फर्जी डिग्री के मामले में तीन गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

बैतूल-बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी लगाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि बैतूल निवासी सुरेन्द्र बनखेड़े ने कोतवाली में 20 अप्रैल को शिकायत की थी कि अनिल उर्फ फूफा पवैया (25) निवासी बमनपुरा जिला भिंड हाल मुकाम भोपाल, संदीप सोनी (33) एवं शैलेन्द्र बनखेड़े (35) दोनो निवासी मुलताई जिला बैतूल एवं अन्य साथियों ने स्वास्थ्य विभाग में स्थाई नौकरी लगाने का झांसा देकर एक लाख 50 हजार रूपए में ले लिए। आवेदन करने के बाद उसे कोविड- 19 में लेब टेक्निशियन के पद पर नियुक्ति का आदेश मिला। इस पद के लिए उसके पास कोई शैक्षणिक योग्यता नही थी। नौकरी स्थाई नही होकर 31 मई 2021 तक के लिए थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरोपी अनिल, संदीप एवं शैलेन्द्र को एक ढाबा से हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां निकलने पर उम्मीदवारों से संपर्क कर शैक्षणिक सहित अन्य दस्तावेज प्राप्त करते थे और जिस पद के लिए नियुक्ति करनी होती थी उस पदो के लिए फर्जी डिग्री बनाकर देते थे। इस काम के एवज में उम्मीदवारों से दो से ढाई लाख रूपए नगद एवं बैक के माध्यम से लेकर पदो पर चयन कराते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से आवेदन एवं अन्य दस्तावेज जब्त किए है। आरोपियों से बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर जमा रशि का ब्यौरा लिया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close