प्लॉट को फर्जी दस्तावेज बनाकर 6.12 करोड़ में बेचा, तीन गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read

नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक प्लॉट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे एक कंपनी को 6.12 करोड़ में बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 1.36 करोड रुपए फ्रीज भी करवाए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन्हें कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने हाल ही में सेक्टर-40 में डी-155 के मालिक के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और एक कंपनी के नाम बैनामा कर उसे बेच दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनकी पहचान शोएब, संदीप गोयल और शमशेर सिंह के रूप में हुई है।

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर-49 चौराहा से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि तीनों की नजर सेक्टर-40 के डी-155 प्लॉट पर थी। तीनों ने जानकारी हासिल की इसके बाद पीड़ित के पिता के नाम से फर्जी आधार कार्ड व अन्य जमीनी कागजात तैयार किए।

आरोपी शमशेर ने वाई जानकी रमैया बनकर उपरोक्त प्लॉट को इमेन्स पावर प्रालि. को 6 करोड़ 12 लाख रुपए लेकर फर्जी बैनामा करके बेच दिया। तीनों के साथी राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान ने अपने बेटे शोएब के साइबर कैफे में फर्जी कागजात तैयार किया था।

राजकुमार चौहान उर्फ प्रधान पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close