Tomato Price Hike:देश के इन शहरों में आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश!

Shri Mi
3 Min Read

Tomato Price Hike: देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतों में अचानक से हुई भारी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली से लेकर बेंगलुरू तक टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आमतौर पर टमाटर की कीमत 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है लेकिन अब ये कई शहरों में 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को देश की कई थोक सब्जी मंडियों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गई.Tomato Price Hike

जबकि टमाटर का फुटकर दाम 130 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए तो वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

बेंगलुरु में टमाटक का भाव 100 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. उधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टमाटर  के दाम 80 से 100 रुपये के बीच पहुंच गए हैं.Tomato Price Hike

जबकि इंटौर में भी टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है. उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी टमाटर ने लोगों को लाल कर दिया है. दोनों राज्यो में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.

बारिश होते ही बढ़े टमाटर के दाम
बता दें कि बारिश का मौसम आते ही सभी सब्जियों की कीमतें बढ़ने लगती हैं. क्योंकि बारिश के चलते ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती है. जिसके चलते थोक सब्जी मंडी में भी सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच जाती हैं. मॉनसून की पहली बारिश ने देश के ज्यादातर हिस्सों को अपने आगोश में ले लिया.Tomato Price Hike

ऐसे में कई इलाकों में सब्जियां खराब हो गई. जिसके चलते सब्जियों की कीमतों में इजाफा होने लगा है. लेकिन सबसे ज्यादा कीमतें टमाटर की बढ़ी हैं जो अचानक से चार से पांच गुना तक बढ़ गई हैं. सब्जी बिक्रेताओं का कहना है कि बरसात के मौसम में लोकल टमाटर खत्म हो गया या फिर बारिश से सड़ गया.

ऐसे में उन्हें बाहर से टमाटर मंगवाना पड़ रहा है. जिसकी लागत स्थानीय टमाटर से ज्यादा पड़ती है. इसी के चलते टमाटर के दाम अचानक से बढ़ गए हैं.

बारिश के अलावा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते भी टमाटर की कीमतों पर असर पड़ा है. बता दें कि कई राज्यों में बेमौसम बारिश तो कई राज्यों में पड़ी भीषण गर्मी से टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है और इसकी पैदावार में गिरावट दर्ज की गई है.  गौरतलब है कि टमाटर की सबसे अधिक पैदावार वाले राज्यों में गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं, जहां चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला.Tomato Price Hike

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close