Bilaspur के इंक्यूबेशन सेंटर ,लाइब्रेरी और कमांड सेंटर देखकर लोगों ने कहा-शहर के लिए उपयोगी है यें प्रोजेक्ट्स

Shri Mi
3 Min Read
बिलासपुर- स्मार्ट सिटी मिशन के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज से सिटी टूर शुरू किया गया है। जिसमें शहरवासियों को स्मार्ट सिटी और निगम के अलग-अलग प्रोजेक्ट का भ्रमण कराया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज सिटी टूर कार्यक्रम के तहत विशेष बस से 50 नागरिकों को दिन भर परियोजना स्थल पर ले जाकर भ्रमण कराया गया। जहां नागरिकों को सभी प्रोजेक्ट की कार्य प्रणाली और उपयोगिता और लाभ के संदर्भ में अवगत काराया गया। इस दौरान लोगों से शहर विकास के संदर्भ में सुझाव भी लिए गए।

सिटी टूर के तहत सबसे पहले नागरिकों ने स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इंक्यूबेशन सेंटर का भ्रमण किया। इंक्यूबेशन सेंटर में युवा उद्यमियों और स्टार्टअप करने वाले युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों को नागरिकों ने बारीकी समझा। इसके बाद भ्रमण दल ने सेंट्रल और डिजिटल लाइब्रेरी का दौरा किया।

इस दौरान लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं को देखकर नागरिकों ने कहा की सेंट्रल लाइब्रेरी बिलासपुर ही नहीं पूरे अंचल के लिए एक सौगात है। जहां अनुकूल वातावरण में छात्र-छात्राओं को कैरियर बनाने के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त स्थान मिला है।

भ्रमण दल का अगला पड़ाव इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में पहुंचा। जहां नागरिक सेंटर की पूरी प्रणाली से अवगत हुए। यातायात और सुरक्षित आवागमन के लिए कमांड सेंटर कितना उपयोगी है इसे नागरिकों ने समझा। वीडियों और प्रेजेंटेशन के ज़रिए किसी भी आपदा,अपराध और दुर्घटना के समय इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के ज़रिए कैसे त्वरित कार्रवाई और राहत पहुंचाई जा सकती है इसे बताया गया।

जिसे देखकर नागरिकों ने कहा की यह प्रोजेक्ट वाकई में काफी उपयोगी है और आने वाले दिनों में हमारे शहर में इससे अपराध और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी आएगी। सिटी टूर के सबसे अंत में नागरिकों को डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटेरियम का ले जाया गया।

जहां शो के ज़रिए नागरिकों ने विज्ञान एवं खगोलशास्त्र की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है,साथ ही तारों की उत्पत्ति से लेकर ब्रम्हांड की सम्पूर्ण जानकारी रूफ वीडियों के ज़रिए प्राप्त कर अभिभूत हुए।प्लेनेटेरियम के आक्सीजोन,किड्स प्ले एरिया में भी जाकर नागरिकों भ्रमण का लुत्फ उठाया।

दिन भर हुए बारिश की वजह से कछार स्थित कचरा प्लांट के भ्रमण को आज स्थगित किया गया था। कल भी विशेष बस से नागरिकों को इन प्रोजेक्ट का भ्रमण कराया जाएगा। 1 जुलाई तक चलने वाले इस सिटी टूर कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति http://surl.li/ijibv लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close