जनचौपाल में कलेक्टर की त्वरित कार्यवाही , छात्रा को कन्या आश्रम में प्रवेश व जाति प्रमाण पत्र बनाने के दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read
????????????????????????????????????

कोरबा/ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले के विभिन्न स्थानों से कलेक्टर जनचौपाल  में पहुचें लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने कहा है। आवेदकों ने एक-एक कर कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायतें प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जाति प्रमाण पत्र एवं कन्या आश्रम में प्रवेश दिलाने हेतु आवेदन लेकर कलेक्टर जनचौपाल में पहुंची करतला विकासखण्ड के ग्राम श्रीमार की कु. सुखमती व अंजली मंझवार ने बताया कि वे शासकीय कन्या आश्रम करतला में कक्षा 6वीं में प्रवेश एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहती हैं।

उन्होंने बताया कि उनके गाँव में कक्षा 5वीं तक के अध्यापन के लिए विद्यालय है साथ ही उनका गांव जंगलों से घिरा हुआ है।

इस हेतु उन्होंने कन्या आश्रम में प्रवेश एवं जाति प्रमाण पत्र दिलाने के लिए आवेदन प्रेषित किया। इस पर कलेक्टर श्री झा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी करतला को बालिकाओं को कन्या छात्रावास में प्रवेश दिलाने एवं उनका जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए।

आज जनचौपाल में 136 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आवेदकों द्वारा रोजगार प्रदाय, स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश, आपराधिक प्रकरण की जांच, आर्थिक सहायता, मुआवजा दिलाने, मजदूरी भुगतान, लंबित राशि का भुगतान, वन अधिकार पट्टा दिलाने, बिजली कनेक्शन, सड़क पर ब्रेकर बनाने, शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, नामांतरण, नक्शा दुरूस्तीकरण, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार प्रदाय की मांग जैसे अन्य आवेदन शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close