कार में बिठाकर किशोरी को पिलाया नशीला पदार्थ, अश्लील हरकत के बाद फेंककर दो आरोपी फरार

रेप, अपहरण,सामूहिक बलात्कार, CG Gang Raped News, Rajasthan News, Youth arrested for sexually exploiting married woman,

नोएडा। नोएडा में एक 11वीं की छात्रा को कार में बिठाकर नशीला पदार्थ पिलाने और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने बेटी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है।

Join WhatsApp Group Join Now

मामले में पहले कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। बाद में इसमें अश्लील हरकत की धारा को जोड़कर जांच शुरू की गई है। कोतवाली एक्सप्रेसवे क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को उनकी 16 साल की बेटी गोल्डन पाम सोसाइटी के पास स्कूल के कागज का प्रिंट कराने गई थी।

जहां अभिनव भाटी और देव मिले। दोनों ने बहला-फुसलाकर उसे गाड़ी में बैठा लिया और जबरन नशीला पदार्थ पिलाकर गलत हरकत की। इस दौरान युवकों ने मोबाइल भी छीन लिया।

कई बार महिला ने बेटी को कॉल की, लेकिन फोन नहीं उठा। रात करीब आठ बजे एक अन्य महिला ने लड़की की मां को फोन कर बताया कि उसकी बेटी को दो युवक पैरामाउंट सोसाइटी की सीढ़ी पर फेंककर भाग गए हैं। महिला जब घटनास्थल पर पहुंची तो एक अन्य युवक ने उसे बताया कि बेटी के कपड़े उसकी दोस्त ने सही किए हैं।

मां ने देखा तो बेटी के गले और गाल सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे।

पुलिस ने अभिनव और देव के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले में कोतवाली एक्सप्रेसवे की प्रभारी सरिता मलिक का कहना है कि किशोरी के बयान के बाद अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में मामले में कई गलत तथ्यों की बात सामने आ रही है।

close