पुलिस कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार…छानबीन के दौरान करीब 17 लीटर से अधिक शराब बरामद..मोटरसायकल भी जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— सिरगिट्टी पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों पर धावा बोलते हुए भाराी मात्रा में शराब बरामद किया है। दोनो आरोपियों से भारी मात्रा शराब जब्त किया गया है। साथ ही मोटरसायकल को भी कब्जे में लिया है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
      सिरगिट्टी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो अलग अलग कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि बन्नाकडीह चौक के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल फैशन प्रो क्रमांक सीजी 10 जेड 8276 से अवैध शराब ब्रिकी और परिवहन कर रहा है। जानकारी के बाद टीम ने तत्काल धावा बोला। घेराबंदी कर संदेही को रूकवाकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने रअपना नाम सुमित कौशिक निवासी हरदीकला टोना बताया। छानबीन के दौरान आरोपी के पास से एक बोरी में छिपाकर रखे गए करीब सात लीटर शराब जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) का अपराध दर्ज कर मोटर सायकल को कब्जे में लिया गया है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
 
दूसरी कार्रवाई में आठ लीटर शराब के साथ पकड़ाया आरोपी
 सिरगिट्टी थानेदार ने बताया कि मुखबीर की जानकारी पर सिलपहरी स्थित सुरेश मारबल के घर के रेड कार्रवआई को अंजाम दिया गया। सुरेश मारबल को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से पीले रंग के जेरीकेन मे कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। करीब आठ लीटर शराब बरामद के साथ आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) का अपराध कायम किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close