Umpire Viral Video: मैच में आ गई ऐसी नौबत कि हाथ जोड़ने पर मजबूर हो गए अंपायर

Shri Mi
3 Min Read

Umpire Viral Video/भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम इंडिया को पांचवें दिन 280 रनों की ज़रुरत है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंपायर हाथ जोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ हाथ जोड़कर फैंस से गुज़ारिश कर रहे हैं।Umpire Viral Video

यह घटना तब घटी जब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी। जिस वक़्त कंगारू खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी कर रहे थे उसी वक़्त स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक साइड स्क्रीन के करीब जाकर खड़े हो गए। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने अंपायर से शिकायत करते हुए अपनी दिक्क़त साझा की।

स्मिथ की परेशानी सुनने के बाद मैदान पर मौजूद अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने दर्शकों को साइड स्क्रीन के पास से हटने का इशारा किया, लेकिन वहां पर खड़े दर्शकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

ऐसे में मैदानी अंपायर काफी बेबस दिखाई दिए और उन्होंने अपने हाथ जोड़कर वहां पर खड़े लोगों से हटने की गुज़ारिश की। मैच में ऐसे पल बहुत कम ही देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है।

Umpire Viral Video/अगर बात करें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस खिताबी मुकाबले की तो यह मुकाबला अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक 190 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और उसकी स्थिति काफी नाज़ुक दिखाई दे रही है। यहां से टीम इंडिया का मैच में वापस आना काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close